न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक अप्रत्याशित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को पसंद करते हैं और उनसे नफरत नहीं करते. राहुल गांधी ने यह भी स्वीकार किया कि वह मोदी जी के दृष्टिकोण से पूरी तरह सहमत नहीं हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनके प्रति नफरत का कोई भाव नहीं रखते.
राहुल गांधी ने कहा, "भारत एक विविधता से भरा देश है, जिसमें अलग-अलग भाषाएं, परंपराएं और धर्म हैं और सभी भारतीय अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर अपने देवताओं के साथ विलीन हो जाते हैं. यह भारत की प्रकृति है. बीजेपी और आरएसएस की गलती यह है कि वे सोचते हैं कि भारत केवल अलग-अलग चीजों का एक समूह है."
दूसरी तरफ आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, "चुनावों से पहले हमने जोर दिया कि संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है. आरएसएस ने शिक्षा प्रणाली, मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है. लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही थी, मैंने संविधान को प्रमुखता देना शुरू किया और अचानक से गरीब भारत और उत्पीड़ित भारत ने समझा कि अगर संविधान समाप्त हो जाता है तो पूरा खेल खत्म हो जाएगा."
राहुल गांधी ने चुनावों के बारे में भी टिप्पणी की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव में 246 सीटें प्राप्त कर सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को बड़े वित्तीय लाभ मिले और चुनाव आयोग ने उनके इशारे पर काम किया.