झारखंड » सरायकेलाPosted at: जनवरी 08, 2025 तिरुलडीह थाना क्षेत्र व ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू को लेकर की गई छापेमारी
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ थाना क्षेत्र व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी ने अपने टीम के साथ ईचागढ़ पुलिस के साथ गहन छापेमारी की. वही मौके पर एक भी ट्रैक्टर या बालू लदे कोई गाड़ी इनके हाथ नही लगी. वही छापेमारी टीम में भी हार न मानते हुए रात के अंधेरे में कड़ाके की ठंड में भी नदी किनारे किनारे गस्ती करते हुए स्वर्णरेखा नदी के पुल पर डटे रहे जबकि भनक व पूर्वाभास से ट्रैक्टर फरार मिले. गहन छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई. सारा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ था. जिला खनन पदाधिकारी द्वारा लगातार अवैध बालू उठाव को लेकर करवाई की जा रही है.