न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप रेलवे ने सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D (लेवल 1) के में भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन में बदलाव किए है. बदलाव करने के बाद आप वह उम्मीदवार भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते है, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की है. अब ग्रुप D भर्ती में आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को ITI डिप्लोमा पास होना अनिवार्य नहीं होगा. इससे पहले रेलवे में तकनीकी विभागों के लिए अप्लाई करने के लिए 10 वीं पास होने के साथ NCVT द्वारा दिया गया ITI डिप्लोमा अनिवार्य था. ऐसे में पहले बिना ITI डिप्लोमा वाले या NCVT वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी रेलवे जोनों को 2 जनवरी को रेलवे बोर्ड ने लिखित संदेश भेजा था. इसमें लिखा गया था कि पहले के निर्देशों की समीक्षा करने के बाद अब बदलाव का निर्णय लिया गया है. अब नए नियमों के तहत अगर उम्मीदवारों के पास अगर डिप्लोमा की डिग्री नहीं है , केवल 10 वीं पास है, तो वह भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते है.
कब से करें आवेदन?
आपको बता दे कि रेलवे ग्रुप D (लेवल 1) में भर्ती के लिए तक़रीबन 32000 पदों की वैकेंसी निकली ह. इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में उम्र की गिनती 01 जुलाई 2025 से होगी. इस भर्ती का नोटिस भारत सरकार के रोजगार समाचार में प्रकाशित हो चुकी है. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा.
ऐज लिमिट में अब 3 साल की छूट
रेलवे भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती के नोटिस में बीते महीने अधिकतम ऐज लिमिट में टीम साल कि छूट देने का भी जिक्र किया गया है. ग्रुप डी भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट कोविड महामारी के कारण दी गई है. इसमें ऐज लिमिट 33 वर्ष से 36 वर्ष कर दी गई है. लेकिन यह छूट केवल एक बार के लिए है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए General/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए (400 रुपए CBT में शामिल होने पर वापस किए जाएंगे) और SC/ST/EBC/ महिला एवं ट्रांसजेंडर महिला को 250 रुपए (पूरी फीस सीबीटी में शामिल होने पर वापस) आवेदन शुल्क देनी होगी.