न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र में जालसाजों ने रेलवे अधिकारी से 9 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. जालसाजों ने पहले रेलवे अधिकारी को सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया और फिर उसे ऑनलाइन कोर्ट में पेश कर दिया. जालसाजों ने पीड़ित को 20 घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा और इस दौरान उससे 9 लाख रुपए ठग लिए. एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार को हुई. मिली जानकारी के मुताबिक साइबर जालसाजों ने खुद सीबीआई अधिकारी और फिर 9 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने रेलवे अधिकारी से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने रेलवे अधिकारी को वीडियो कॉल के जरिए "जज के सामने पेश भी कर दिया. वही जानकारी मुताबिक जालसाजों ने पीड़ित को करीब 20 घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा. उन्होंने बताया कि 59 वर्षीय पीड़ित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (निर्माण) के पद पर कार्यरत हैं और दक्षिण मुंबई के कोलाबा में रहते हैं.