न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बात जब नवरात्रि की आती है तो लोगों के मन में खाने को लेकर कई बातें आती हैं. कैसे जाएंगे, क्या खाएंगे आदि जैसे कई सवाल होते है, जिसका उपाय रेल ने ढूंढ निकाला हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के पावन अवसर पर यात्रियों के लिए एक विशेष सेवा की शुरुआत की हैं. इस सुविधा से नवरात्रि में उपवास करने वाले सभी यात्रियों को रहत मिल सकेगी ताकि लोग आराम से अपना सफर तय कर सके.
क्या है यह सुविधा?
इस सुविधा के अनुसार अब 150 से अधिक प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस सेवा का उद्देश्य त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन की सुविधा देना है, जिससे वह बिना चिंता के अपनी यात्रा का आनंद ले सकें. इस विशेष थाली को यात्री IRCTC की मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. केवल PNR नंबर डालकर थाली बुक की जा सकती है और कुछ ही समय में ताजा और शुद्ध भोजन यात्रियों तक पहुंच जाएगा.
सेवा इन स्टेशनों पर उपलब्ध
यह सुविधा पटना जंक्शन, नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई सेंट्रल, तिरूपति, जालंधर सिटी, बेंगलूरू कैंट और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. यात्री इस सेवा के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है और अपनी यात्रा के दौरान व्रत के नियमों का पालन करते हुए भोजन कर सकते हैं. यात्रियों ने इस नई सेवा के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया हैं. पहले नवरात्रि व्रत के दौरान भोजन की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती थी लेकिन अब इस नई सुविधा से उनका सफर आसान और आनंदमय हो जाएगा.