न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्ण धाम, सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार चढ़ावे का आंकड़ा नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका हैं. मंदिर में हुए रिकॉर्ड तोड़ दान से न केवल भक्तों की आस्था दिखी बल्कि इसकी गिनती करने के लिए खुद बैंक कर्मचारियों को मंदिर बुलाना पड़ा. मंदिर के भंडारे में इस बार करीब 35 करोड़ रुपये की नकदी, 2 किलो सोना, 188 किलो चांदी और विदेशी करेंसी मिली है, जो एक ऐतिहासिक घटना मानी जा रही हैं.
6 दिन में गिनें गए 35 करोड़ रुपये!
हाल ही में खुली भंडारे में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे की गिनती में कुल 6 दिन लग गए. इस दौरान सैकड़ों बैंक कर्मचारी और मंदिर मंडल के अधिकारी मिलकर भंडारे में जमा चढ़ावे को गिनते रहे. कुल 6 राउंड की गिनती के बाद यह राशि सामने आई. इसमें नकद धनराशि, सोने-चांदी के आभूषण और विदेशी करेंसी शामिल हैं.
सोना, चांदी और डॉलर का चढ़ावा
मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, इस भंडारे में चढ़ाए गए 2 किलो 290 ग्राम सोने और 188 किलो चांदी के साथ-साथ विभिन्न देशों की करेंसी भी प्राप्त हुई. इस बार अमेरिकी डॉलर, यूएई, नेपाल और कई अन्य देशों की विदेशी करेंसी भी चढ़ावे में मिली, जिसका कुल मूल्य करीब 20 लाख रुपये हैं.
भक्तों का आस्था और विश्वास
यह चढ़ावा केवल धन का प्रतीक नहीं है बल्कि भक्तों के आस्था और विश्वास का प्रतीक भी हैं. हर महीने, हजारों श्रद्धालु सांवलिया सेठ को चढ़ावा चढ़ाने के लिए इस मंदिर में आते हैं. खासतौर पर जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है, तो वे न केवल पैसे बल्कि सोने-चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं भी दान करते हैं.