न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धनबाद लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी ढुलू महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन के वक्त ढुल्लू महतो के साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, सांसद पीएन सिंह मौजूद है. नामांकन से पहले ढुलू महतो भगवान के दर पहुंचकर आशीर्वाद लिया था. अब नामांकन के बाद रोड शो करते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचे और बस थोड़ी देरी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ढुल्लू महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान नामांकन के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज (30 अप्रैल) को धनबाद आ रहे हैं. वहां से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होंगे और अपराह्न 3:00 बजे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 7:00 बजे रांची पहुंचकर मारवाड़ी धर्मशाला हरमू में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम रांची में होगा.
1 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हजारीबाग जाएंगे, जहां वे एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और हजारीबाग के तर्जन मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. शर्मा देर शाम रांची से लौट जाएंगे. भजनलाल शर्मा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी रहेंगे.
विद्युत वरण महतो ने किया नामांकन
वहीं, एनडीए विद्युतवरण महतो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं मौजूद थे. नामांकन के बाद शेखावत साकची में आयोजित जनसभा को भी संबोधित कर रहे है.
आज भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जाएंगे गुमला और लोहरदगा
30 अप्रैल यानी आज भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई लोहरदगा और गुमला जाएंगे. डॉक्टर बाजपेई गुमला और लोहरदगा में पार्टी द्वारा आयोजित बैठक और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वाजपेई के साथ प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह भी मौजूद रहेंगे.