राजकुमार/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के श्री देवी स्थान पूजा कमिटी की ओर सोमवार को देर शाम पंडाल परिसर में अश्विनी बघेल की अध्यक्षता में बैठक किया गया. मौके पर पिछले साल का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही पुराने कमिटी को भंग कर नये कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही उपाध्यक्ष अमित राज और मिथलेश राय बने.
वही सचिव राजकुंवर सिंह सह सचिव आनंद उपाध्याय को बनाया गया हैं. कोषाध्यक्ष के रूप में अभय सुलपाणी और उपकोषाध्यक्ष सूरज गुप्ता को बनाया गया हैं. वहीं संरक्षक में अश्विनी बघेल, त्रिलोक गुप्ता, प्रताप महंती, अजय यादव, बिजय यादव, राधेश सिंह समेत अन्य, कार्यकारिणी सदस्य में विकास सिंह, कमल प्रसाद, लवलेश प्रसाद, नितिश यादव, भोला यादव, सुरेश यादव आदि को बनाया गया हैं.