Saturday, Apr 26 2025 | Time 08:18 Hrs(IST)
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा ऐलान, आतंकियों को पकड़ने में भारत को मिलेगा पूरा सहयोग, ट्रंप बोले- भारत अकेला नहीं है
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कई जिलों का अधिकतम पारा पहुंचा 40 पार, आसमान से बरस रही आग; जानें कब मिलेगी राहत
देश-विदेश


देशभर में रामनवमी की धूम, जानें पूजा करने की शुभ मुहूर्त, विधि और पूजन सामाग्री

देशभर में रामनवमी की धूम, जानें पूजा करने की शुभ मुहूर्त, विधि और पूजन सामाग्री

न्यूज11 भारत


रांचीः आज चैत्र नवरात्रि का नवमी दिन है और आज के दिन पूरे देश में रामनवमी की धूम है. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन मध्याह्न काल (दोपहर के समय) में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. इसलिए इसी मुहूर्त पर भक्त बड़े ही धूमधाम से राम नवमी की पूजा-अर्चना करते है. आइए आपको बताते है पूजा करने की शुभ मुहूर्त, विधि और पूजन सामाग्री के बारे..


बता दें, यह उत्सव सनातन धर्म के लिए बहुत ही खास होता है. इसे लोग बड़े आंदन और भक्ति भाव से काफी उत्साह के साथ मनाते है. इस दिन लोग भगवान राम के बाल स्वरूप की पूजा करते है कई लोग उपवास (व्रत) भी करते है. इस दिन कन्या पूजन भी होता है कन्याओं को अपने घर बुलाकर लोग उनकी पूजा करते है साथ ही उन्हें हलवा, पूरी-खीर और फल समेत मिठाईयां आदि खिलाई जाती है. दरअसल आज दिन मां दुर्गा का रुप मानकर नौ कन्याओं की पूजा की जाती है. बता दें, रामनवमी के दिन मां दुर्गा के 'सिद्धिदात्री' स्वरूप की पूजा भक्त करते है.

 

राम नवमी तिथि और मुहूर्त

आज के दिन यानी 30 मार्च (गुरूवार) को रामनवमी का शुभ मुहूर्त दिन के 11:11 से लेकर दोपहर 01:40 तक होगा (यह अवधि 2 घटें 29 मिनट की है). रामनवमी का मध्याहन का क्षण 12:26 दोपहर का समय है. बता दें, इस बार रामनवमी की तिथि 29 मार्च 2023 को रात्री के 09:07 बजे से शुरू हो गई है जिसकी समाप्ति तिथि 30 मार्च यानी आज रात्री के 10:30 बजे होगी. 

 


 

राम नवमी के लिए पूजा सामग्री 

रामनवमी पर पूजा के लिए राम दरबार की फोटो (तस्वीर), श्रीराम की चांदी या पीतल की मूर्ति, रौली, अभिषेक के लिए दूध, गंगाजल, दही, शहद, शक्कर, कपूर, फूल, माला, मौली, चंदन, अक्षत, सिंदूर, मिठाई, पीला वस्त्र, धूप, दीप, पंचमेवा, पांच फल, पान, लौंग, इलायची, ध्वजा, केसर, इत्र, गुलाल, अबीर, हल्दी, तुलसी दल, सुंदरकांड या रामायण की पुस्तक.

 

पूजा विधि 


  • रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठने के बाद स्नान करके निवृत्त होकर व्रत संकल्प लेने की विधि है. भगवान श्री राम का ध्यान करते हुए सच्चे मन से उनकी भक्ती की जाती है उसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब शुभ मुहूर्त में श्री राम जी की पूजा शुरू करें.

  • राम नवमी के दिन भगवान श्री राम के बालरूप की पूजा की जाती है. इस लिए आप उनकी यानी रामलला का श्रृंगार करें, उन्हें फूलों से अच्छी तरह से सजाएं. उसके बाद उन्हें झूले में विराजमान करके, झूले को भी फूलों से सजा लें. इसके बाद एक ताबें का कलश लेकर उसमें आम के पत्ते, नरियल, पान आदि रख दें. और फिर कलश को चावल के ढेर पर स्थापित कर दें.

  • कलश के पास चौमुखी दीपक भी जला दें, उसके बाद भगवान श्री राम को खीर, मिठाई, फल, कमल, पंचामृत, तुलसी और फूल माला चढ़ाएं. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. आज के दिन पंचामृत के साथ पीसे हुए धनिये में गुड़ मिलाकर प्रसाद बनाएं और उसे ही लोगों में बांटें.


ये भी पढ़ें- सावरकर मामले को लेकर महा विकास अघाड़ी ने भी विरोध, कहा तोड़ लेंगे कांग्रेस गठबंधन


रामनवमी की पौराणिक कथा 

हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार, त्रेता युग में अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियां कौशल्या, केकई, और सुमित्रा थी. हालांकि उसवक्त उनके जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं थी. वे पूरे संपन्न थे लेकिन फिर वे परेशान रहते थे. कहा जाता है कि इसका मुख्य कारण उनकी संतान का ना होना था. राजा दशरथ की एक भी कोई संतान नहीं थी. राजा ने संतान प्राप्ति के लिए ऋषि वशिष्ठ के सुझाव पर पुत्रकामेश्ती यज्ञ किया. इसे ऋषि ऋष्यशृंग ने संपन्न कराया. कहा जाता है कि यज्ञ के परिणाम के रुप में अग्निदेव राजा दशरथ के सामने प्रकट हुए थे और उन्हें दिव्य खीर का एक कटोरा दिए. और राजा दशरथ को अग्निदेव ने कहा कि वे खीर को अपनी तीनों पत्नियों के बीच बांट दें.


इसपर राजा दशरथ ने आधी खीर बड़ी पत्नी कौशल्या और आधी खीर दूसरी पत्नी केकई को दी. इन दोनों रानियों ने अपनी खीर का कुछ हिस्सा रानी सुमित्रा को भी दिया. बताया जाता है कि इसके बाद चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के नौवें दिन कौशल्या ने राम, केकई ने भरत और सुमित्रा ने लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया था. पौराणिक कथा के अनुसार, कहा जाता है कि उसी समय से इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाई जाने की परंपरा है.

अधिक खबरें
Murshidabad: पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, बदले गए मुर्शिदाबाद और जंगीपुर के एसपी
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 9:59 PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए मुर्शिदाबाद और जंगीपुर पुलिस जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों (SP) की नियुक्ति कर दी है. 24 अप्रैल 2025 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मुर्शिदाबाद के मौजूदा एसपी सूर्य प्रताप यादव का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस अधिकारी कुमार सनी राज को जिले का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, जंगीपुर पुलिस जिले की जिम्मेदारी अब आईपीएस अधिकारी शॉ कुमार अमित को सौंपी गई है. मुर्शिदाबाद जिला, जो बांग्लादेश की सीमा से लगा एक संवेदनशील क्षेत्र है, को 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध प्रदर्शनों के बाद दो हिस्सों, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में विभाजित किया गया था. इन प्रदर्शनों में भारी हिंसा हुई थी और रेलवे जैसी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था.

प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि लड़का से लड़की बना शख्स, लेकिन फिर पति किन्नर के साथ फंसा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:33 PM

बेगूसराय के साहेबपुर थाने क्षेत्र से एक बड़ी अजीब कहानी सामने आई है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. एक किन्नर युवक प्यार मे अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया. लेकिन शादी के बाद पति किसी और के प्यार में पड़कर उसके साथ निकल ली.

Amavasya: बैशाखी अमवास्या में आप इन चीजों का करें दान, बढ़ेगी संपत्ति
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:44 PM

हिंदु धर्म में अमावश्या का एक बड़ा महत्व होता है. अभी बैशाख का महीना चल रहा है. इस दिन को स्नान व दान-पु्ण्य, पितृ कार्यों, तर्पण कार्य को बड़ा शुभ माना जाता है. इस वर्ष अमावश्या रविवार को है, मान्यता ये है कि इस दिन स्नान करने के बाद दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है जीवन में समृद्धि आने की संभावना बनी रहती है

अगर आप भी हैं शूगर के मरीज तो जान लें आम खाने से पहले की ये जानकारी
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:59 PM

गर्मी के साथ साथ मार्केट में आम भी आ गए हैं. फलों का राजा आम हम बडी बेसब्री से इंतजार करते हैं, हालंकि इस फल का कई लोग पूरे साल भर लुत्फ उठाते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में मिलने वाली नेचुरल आम का एक अलग ही मजा है

दिल्ली नगर निगम में दो साल बाद BJP की वापसी, राजा इकबाल सिंह चुने गए दिल्ली के मेयर, जयभगवान यादव  बने डिप्टी मेयर
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:10 PM

भाजपा के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुन लिए गए हैं. वहीं, जयभगवान यादव डिप्टी मेयर बने हैं. बता दें कि, दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की दो साल के बाद वापसी हुई है. आज हुए मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया. दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं सभी का और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से मुझे जनसेवा का काम करने का मौका मिला. मैं दिल्ली के विकास के लिए काम करूंगा. हम दिल्ली की गलियों और नालियों को साफ करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो. एमसीडी में 2.5 साल और दिल्ली में 10 साल तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ."