न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन आज, शुक्रवार (7 फरवरी)सेआरंभ हो रहा है. 7 फरवरी से 17 फरवरी तक मोराबादी मैदान में चलनेवाले ट्रेड फेयर में 8 अंतर्राष्ट्रीय देश और झारखण्ड समेत 15 राज्य शामिल हो रहे हैं.
ट्रेड फेयर सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ट्रेड फेयर चलेगा. इंट्री फी 30 रू. है. ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदशर्नी की जायेगी. ट्रेड फेयर का विधिवत् उद्घाटन 8 फरवरी को शाम 4 बजे होगा. ट्रेड फेयर स्थल पर रोजाना नई-नई एक्टिविटी की जायेगी स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
8 अंतर्राष्ट्रीय देश और 15 राज्यों की सहभागिता से ट्रेड फेयर लगातार लोकप्रिय हो रहा है-चैंबर
झारखंड चैंबर सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय देशों के स्टॉल्स की सहभागिता से यह ट्रेड फेयर लगातार लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने शहरवासियों से अपने परिवार और मित्रों के साथ अधिकाधिक संख्या में ट्रेड फेयर में शामिल होने की अपील की.