न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन हैं. सदन में आज जल संसाधन विभाग, जल संसाधन लधु सिचांई विभाग, विधि विभाग के बजट पर चर्चा होगी. मंत्री हफीज़ुल हसन सवालों का जवाब देंगे. वहीं, सदन में हर दिन की तरह सामान्य प्रश्न, शून्य काल और ध्यान आकर्षण चलेगा. कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. उल्लेखनीय है कि होली से पूर्व कार्यमंत्रणा समिति ने विधानसभा के औपबंधिक कार्यक्रम में बदलाव का निर्णय लिया था. इसके तहत 17 मार्च को निर्धारित विधानसभा की कार्यवाही अब 22 मार्च को होगी. 22 मार्च को शनिवार का अवकाश नहीं रहेगा और सदन चलेगा.
बजट सत्र की अबतक कार्यवाही
बता दें कि 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया. होली की छुट्टियों के बाद 18 मार्च यानी कल से झारखंड विधानसभा का बजट सेशन एक बार फिर शुरू हो गया हैं. वहीं, आज सत्र के 13 वें दिन भी सामान्य प्रश्न, शून्य काल और ध्यान आकर्षण किया जाएगा.