न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम एक बार फिर यू टर्न लेने जा रहा है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे झारखंड के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी सूचना जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने गर्मी के बाद अब बारिश की भविष्यवाणी कर दी है. लोगों को कुछ दिन के लिए गर्मी से राहत मिलेगी.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम केंद्र की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, आज रांची में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. आज (18 मार्च) आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पिछले 24 घंटे में सूबे में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 .3 डिग्री सेल्सियस लोहरदगा में दर्ज किया गया.
गरज के साथ हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम भी शुष्क रहेगा. वहीं, 19 मार्च को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने के आसार है. जिसका असर पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिलों में खासतौर पर देखने को मिलेगा. 20 और 21 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्के दर्जे की बारिश हो सकते हैं. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है.