न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड एटीएस के तत्कालीन डीएसपी पर हेमंत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया हैं. बता दें कि महिला के साथ अनैतिक संबंधों के मामले में डीएसपी प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निलंबित कर दिया है. चतरा जिले के सिमरिया में तैनात प्रदीप कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है.
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, प्रदीप कुमार, जो कि एटीएस, रांची के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक हैं, के आचरण ने पुलिस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. इस संदर्भ में पीआरडी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि उनके कृत्यों के कारण कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की गई है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएसपी प्रदीप कुमार के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. महिला के साथ अनैतिक संबंधों के मामले में डीएसपी प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निलंबित कर दिया है.

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएसपी प्रदीप कुमार का एक महिला के साथ अनुचित संबंध था. जब महिला के पति को इस संबंध की जानकारी मिली, तो उन्होंने डीएसपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ. इसके बाद, महिला के पति ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर मामले की जांच और डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई जांच में डीएसपी को दोषी पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदीप कुमार के निलंबन पर हस्ताक्षर किए. यह मामला तब का है जब प्रदीप कुमार एटीएस में तैनात थे, जबकि वर्तमान में वे चतरा के सिमरिया एसडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं.