न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची जिला प्रशासन और पुलिस मुहर्रम की तैयारी में जुट गई है. मुहर्रम की तैयारियों से संबंधित सोमवार को शांति समिति की अहम बैठक हुई. इस दौरान जुलूस के रूट की सुरक्षा, साफ सफाई, पानी, बिजली सहित कई बिंदु पर चर्चा हुई. सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकले इसे लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, रांची SDO, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सहित शांति समिति के तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे.