न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें, बीते दिन अपराधियों ने पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ ओझा मार्केट जनक नगर में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने एक दंपत्ति पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
6 राउंड हुई थी फायरिंग, हिरासत में 6 आरोपी
इधर, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. बता दें, यह पूरा घटना 21 फरवरी की शाम की है जहां अपराधियों ने दंपत्ति पर 6 राउंड फायरिंग की. जिससे दोनों की हालत काफी गंभीर हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लिया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बात सिटी एसपी सहित कोतवाली डीएसपी, सुखदेव नगर और पंडरा ओपी और कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. FSL की टीम को भी मौके पर बुलाई गई थी.
व्यक्ति और उसकी तीसरी पत्नी को मारी गोली
अपराधियों ने बिरसा उरांव नाम के व्यक्ति और उसकी तीसरी पत्नी सोनी मुंडा की गोली मारकर हत्या की है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी पहली पत्नी के हत्या के आरोप में करीब 9 सालों से जेल में बंद था. और वह पिछले करीब डेढ़ महीने पहले ही जेल से छुटकर बाहर निकला था. उसपर अपनी पहली पत्नी को डैम में डूबाकर हत्या करने का आरोप था. इसके अलावे यह बात भी सामने आ रही है कि बिरसा उरांव का कई लोगों से विवाद भी चल रहा था.
दूसरी पत्नी और बेटे सहित 6 हिरासत में
वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक बिरसा उरांव की दूसरी पत्नी और उसके बेटे सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. इससे पहले पंडरा ओपी पहुंचकर लोगों ने दंपत्ति की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर 6 लोगों को अपने हिरासत में लिया है. वहीं इन 6 लोगों को हिरासत में लिए जाने पर स्थानीय लोग पंडरा ओपी पहुंचकर बेगुनाहों को हिरासत में लिए जाने की बात कह रहे हैं.