न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया हैं. इसके मद्देनजर रांची एयरपोर्ट हाई अलर्ट मोड पर है. एयरपोर्ट के बाहर सीआईएफ स्निफर डॉग के साथ जांच पड़ताल कर रही हैं. हर गाड़ी हर लगेज को चेक किया जा रहा हैं. इसको लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
वहीं, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. बता दें कि मंगलवार रात 10:30 बजे एयरपोर्ट पर आगमन के मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जहां गेट पर ताला लगा दिया गया था. रेल खुफिया एजेंसी एसआईइबी के निर्देश के बाद रांची रेल मंडल में सुरक्षा को सख्त किया गया, जिससे आरपीएफ की टीम अलर्ट मोड में दिखाई दी. रांची रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर यात्रियों से गहन पूछताछ की जा रही थी.