झारखंडPosted at: फरवरी 25, 2025 Odisha में माइनिंग व्यापारी के बच्चे का अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में रांची का अपराधी ओडिशा में वांटेड घोषित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उड़ीसा के बारबिल थाना क्षेत्र में माइनिंग व्यापारी के बच्चे का अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में फरार आरोपी की तलाश में उड़ीसा पुलिस जुटी हैं. रांची के कांके इलाके के रहनेवाले बाबू सिंह, शादाब खान उर्फ शहनवाज की तलाश उड़ीसा पुलिस कर रही हैं. अपनी पत्नी और 2 साल के बच्चे के साथ आरोपी शादाब फरार है. इसको लेकर उड़ीसा पुलिस ने इनाम की घोषणा की हैं. मामले में आरोपी की सूचना देनेवाले को 2 लाख का ईनाम मिलेगा और जानकारी देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
बता दें कि रांची से पूर्व में 04 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 3 आरोपियों को डोरंडा थाना क्षेत्र से जबकि एक आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ है. इन अपराधियों की निशानदेही पर चाईबास जिले से फ़िरौत के 51 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. बच्चे के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में 60लाख रुपए लिए थे.