झारखंडPosted at: मार्च 04, 2025 रांची गुरुनानक हॉस्पिटल इलाजरत चौकीदार की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के गुरुनानक हॉस्पिटल इलाजरत चौकीदार की मौत हो गई. गढ़वा के रंका थाना के चौकीदार का इलाज कराने रांची आया था. रंका थाना थाने के चौकीदार की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. और हॉस्पिटल प्रबंधक पर आरोप लगाया कि मौत चार दिन पहले हो चुकी थी बिल बढ़ाने के लिए शव को वेंटिलेटर में रखा गया. चुटिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. और पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया.

बता दें कि सोमवार देर रात गढ़वा के रंका थाना के चौकीदार की मौत रांची के गुरुनानक हॉस्पिटल में होने की वजह से हंगामा हो गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधक जानबूझ कर चार दिनों से वेंटिलेटर में रख कर बिल बढ़ाया करता था जब मरीज को देखने का दबाओ बढ़ाया गया तो हॉस्पिटल प्रबंधक ने मृत घोषित कर दिया. हंगामा की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.