झारखंडPosted at: जनवरी 04, 2025 रांची में शीतलहर के कारण अत्याधिक ठंड, 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले में शीत लहर के कारण अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण 6 जनवरी एवं 07 जनवरी को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/प्राथमिक विद्यालय एवं सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे. इसको लेकर रांची डीसी ने आदेश जारी कर दिया है. निदेश दिया गया है कि सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य / प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी उक्त अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहते हुए विद्यालयी कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.