न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नवरात्रि के पावन अवसर पर डकरा खलारी क्षेत्र को रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद श्री संजय सेठ की नई सौगात मिली है. वर्ष 2006 से बंद पड़ा केंद्रीय विद्यालय एक बार पुनः आरंभ होने वाला है. आने वाले सत्र 2025- 26 से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. उक्त आशय की जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने दी. श्री सेठ ने बताया कि डकरा खलारी का केंद्रीय विद्यालय पुनः आरंभ हो। यहां के बच्चों को अच्छी शैक्षणिक व्यवस्था, अच्छा शैक्षणिक माहौल मिल सके, इस दिशा में उनका प्रयास सांसद बनने के साथ ही 2019 से चालू था. कोयला मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के साथ लगातार समन्वय के बाद अब सुखद परिणाम सामने आया है. सीसीएल के द्वारा पुनः उस केंद्रीय विद्यालय को आरंभ करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे शिक्षा मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. इसे आरंभ करने की स्वीकृति भी दे दी है. शैक्षणिक क्षेत्र 2025 - 26 से इस विद्यालय में नामांकन और पढ़ाई शुरू हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में केंद्रीय विद्यालय के पुराने भवन को ही जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस भवन को बेहतर स्थिति में बनाकर विद्यालय का पठन पाठन का कार्य आरंभ किया जाएगा. इसके बाद बहुत जल्द नया भवन भी तैयार होगा, इसकी भी स्वीकृति मिल चुकी है. नया भवन बिल्कुल अत्याधुनिक होगा, जहां बच्चों के लिए कई सुविधाएं मौजूद होंगी.
संजय सेठ ने ये कहा
श्री संजय सेठ ने कहा कि यहां केंद्रीय विद्यालय के आरंभ होने से क्षेत्र के कामगारों ग्रामीण नागरिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मिल सकेगी. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की इस पहल और प्रयास के धरातल पर उतरने से क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों में अपार हर्ष व्याप्त है. क्षेत्र के लोगों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद श्री संजय सेठ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है.