झारखंडPosted at: फरवरी 20, 2025 रांची पुलिस की बड़ी सफलता, सदर अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने ढूंढा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से एक नवजात शिशु की चोरी हुई थी. इस घटना के बाद लोअर थाना में इसे लेकर मामला दर्ज कराया गया था. इसके तुरंत बाद ही पुलिस जांच में जुट गई थी. पुलिस बच्चे की मौसी को लेकर हर जगह बच्चे को ढूंढ रही थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बच्चे को खोज लिया है.इसके बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार की उपस्थिति में मां को बच्चा सौंप दिया गया था. आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.