क्राइमPosted at: अगस्त 28, 2024 नशे के खिलाफ एक्शन में रांची पुलिस, कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में जमीन के नीचे गाड़ कर रखा गया ब्राउन शुगर व गांजा बरामद
दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नशे के खिलाफ रांची पुलिस एक्शन में दिख रही है. रांची एसएसपी चंदन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए पुलिस ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
तस्करों ने ब्राउन शुगर और गांजा को घर के अंदर जमीन में गाड़ कर रखा था. पुलिस ने जमीन के अंदर कंटेनर में छिपा कर रखा गया ब्राउन शुगर जब्त किया है. वहीं छापेमारी दल को देखकर तस्कर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान कोतवाली डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी, सुखदेव नगर थाना प्रभारी के साथ महिला थाना प्रभारी भी मौजूद रही.