झारखंडPosted at: दिसम्बर 03, 2024 अपराधियों के खिलाफ रांची पुलिस सख्त, चेन स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट और गैंग के साथ जुड़े अपराधियों का बनाया जाएगा लिस्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने शहर के सभी थानेदार और डीएसपी क्राइम के साथ बैठक की. इस बैठक ये निर्णय लिया गया कि में चेन स्नेचिंग और आर्म्स एक्ट के अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्ती बनाएगी. चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल अपराधियों का पूरा डाटा तैयार किया जाएगा. सिटी एसपी ने अपराधियों के बायोग्राफी तैयार करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आर्म्स एक्ट के अपराधियों का डाटा और गैंग के साथ लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए. स्कूल और कॉलेज के आसपास पेट्रोलिंग और गस्ती को और मजबूत किया जाएगा. स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के समय थाना प्रभारी अलर्ट रहेंगे. इसके साथ रात्रि गस्ती में तैनात पुलिसकर्मियों को संघन जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही रांची पुलिस चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल अपराधियों के द्वारा कमाई गई संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी कर रही है.