न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को अचानक फायरिंग कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई हैं. सूत्रों के अनुसार, यह फायरिंग लेवी से जुड़ी घटना हो सकती हैं. फायरिंग शंकर साव के घर पर की गई है, जिससे इलाके के लोग भयभीत हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस फायरिंग की घटना को विकेश तिवारी गुट द्वारा अंजाम देने की आशंका जताई जा रही हैं. यह गुट टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) से अलग होकर बना है और हाल के दिनों में इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही खलारी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैं.