आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां प्रखंड के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सिहास में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें गुङिया कुमारी, ज्योति कुमारी, अनुपम कुमारी, शारदा कुमारी, भवानी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रिया कुमारी आदि छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए भी आकर्षक रंगोली बनाई. मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा है कि सभी छात्रा अपने अपने घर के माता, पिता व अन्य ग्रामीणों को अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है और कहा है कि सतगावां में कम से कम 90% मतदान हो.