अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: सीसीएल कथारा क्षेत्र में कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन अवैध कोयला ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रही. शनिवार को जारंगडीह कोलियरी के कोल स्टॉक, कांटा घर, और साइडिंग के आसपास क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, गश्ती दल और बोकारो थर्मल थाना की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया.
चार मोटरसाइकिल और 18 साइकिल जब्त
छापेमारी के दौरान गश्ती दल को देखते ही कोयला चोर भाग खड़े हुए. मौके से लावारिस हालत में कोयले से लदी 4 मोटरसाइकिल और 18 साइकिल बरामद की गईं, जिन्हें वहीं क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
रेलवे साइडिंग पर दोबारा कार्रवाई
इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे, क्षेत्रीय गश्ती दल और होमगार्ड जवानों ने रेलवे साइडिंग और कोल स्टॉक पर फिर से छापेमारी की. चोरों को खदेड़ते हुए 10 साइकिल को मौके पर ही क्षतिग्रस्त किया गया.
8 टन कोयला जब्त
दोनों अभियानों में कुल 8 टन कोयला जब्त कर कोल स्टॉक में जमा कर दिया गया.
लगातार हो रही कोयला चोरी
जारंगडीह कांटा घर और ओबी डंप के रास्ते से कोयले की अवैध ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. छापेमारी के बावजूद कोयला चोर सक्रिय हैं. गौरतलब है कि 28 दिसंबर को भी क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की थी, जिसमें 16 मोटरसाइकिल, 24 साइकिल और 9 टन कोयला जब्त किया गया था.अवैध कोयला ढुलाई रोकने के लिए सुरक्षा विभाग और स्थानीय थाना की टीम सक्रिय है, लेकिन चोरी की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं.जारंगडीह कांटा घर पर सुरक्षा को और सख्त करने की मांग उठ रही है.