Sunday, Oct 6 2024 | Time 01:33 Hrs(IST)
देश-विदेश


यूकेलिप्टस हटाओ, ऑक्सीजन से भरपूर, फलदार, हरियाली वाले वृक्ष लगाओ और पर्यावरण बचाओ

यूकेलिप्टस हटाओ, ऑक्सीजन से भरपूर, फलदार, हरियाली वाले वृक्ष लगाओ और पर्यावरण बचाओ

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
वर्तमान में झारखंड में जल संकट एक अत्यंत ही गंभीर समस्या हो गई है, राज्य के तमाम शहर और गांव जल स्तर के गिरते स्तर से जल संकट से गुजर रहे हैं. यहां तक कि राज्य में बहुतायत डैम और झरनों आदि के होने के बाद भी जल की व्यापक कमी हो गई है. राज्य की राजधानी रांची सहित अनेक शहरों में अक्सर ही पानी की कमी की वजह से "वाटर राशनिंग" का सहारा लिया जाता है. जल की कमी एक अत्यंत ही विचारणीय और गंभीर समस्या है और अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो निकट भविष्य में हम सब बूंद-बूंद जल के लिए तरसेंगे. तमाम वैज्ञानिक प्रयोगों और अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि जल संकट का सबसे भीषण कारण यूकेलिप्टस के वृक्ष होते हैं.



यूकेलिप्टस वृक्ष भूमि से जल का दोहन करके आसपास की भूमि को नुकसान पहुंचाते हैं और उसे बंजर बना देते हैं. यूकेलिप्टस के पेड़ एक दिन में 12 लीटर पानी सोखते हैं. हालांकि, यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि पेड़ को कितनी मात्रा में पानी मिल रहा है. सूखे जैसी परिस्थितियों में, इसकी जड़ें 20-30 फ़ीट तक फैल सकती हैं और ज़्यादा पानी सोख सकती हैं. यूकेलिप्टस के पेड़ों की पत्तियाँ और जड़ें, अन्य पेड़-पौधों को उनके नीचे उगने और पनपने से रोकती हैं, जिससे मिट्टी का व्यापक कटाव भी होता है. असल में यूकेलिप्टस के वृक्ष दलदली क्षेत्रों में इसलिए लगाए जाते थे जिससे कि भूमि को उपयुक्त बनाया जा सके और झारखंड राज्य में स्वयं ही जल की कमी है और बिना सोचे विचारे इन वृक्षों को सामान्य भूमि पर लगा दिया गया, जिससे कि पानी की समस्या एक अत्यंत ही विकराल रूप झारखंड राज्य में ले चुकी है. 


यूकेलिप्टस के वृक्षों के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव:


- भूमि से जल का अत्यधिक दोहन


- भूमि के जलस्तर को एकदम से नीचे गिराना 


- जल की कमी की गंभीर समस्या उत्तपन्न करना


- मिट्टी का अत्यधिक कटाव


- अन्य पेड़-पौधों को उगने और पनपने से रोकना


- भूमि को बंजर बनाना


समाधान:


- पर्यावरण के दुश्मन यूकेलिप्टस वृक्षों को हटाना


- हरियाली युक्त, फलदार,ऑक्सीजन से भरपूर वृक्ष लगाना


- जैव विविधता को बढ़ावा देना


इस विषय पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को व्यापक विचार करना चाहिए और युकेलिप्तस वृक्षों द्वारा होने वाले निरर्थक और अत्यधिक जल दोहन को रोकने हेतु त्वरित कदम उठाकर अगली पीढ़ी का भविष्य संरक्षित करने का प्रबंध करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- अभिलाष साहू बनाए गए प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय प्रभारी, राजन वर्मा को सह कार्यालय प्रभारी का जिम्मा


 


 
अधिक खबरें
मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन: 12 महीने में निपटेंगे एक्सीडेंट क्लेम मामले
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 10:35 PM

सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट में महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव दिया है. इसमें मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्राइब्यूनल्स को मामलों के निपटारे के लिए 12 महीने की समय सीमा निर्धारित की जाएगी. इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिलों को कमर्शियल उपयोग के लिए कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के रूप में मान्यता दिए जाने का भी प्रस्ताव है, जिससे एग्रीगेटर्स जैसे रैपिडो और उबर कानूनी रूप से मोटरसाइकिलों का व्यवसायिक इस्तेमाल कर सकेंगे.

मार्क जकरबर्ग की दौलत में बड़ी वृद्धि, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 10:14 PM

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की दौलत इस साल उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. हाल ही में उन्होंने पहली बार 200 अरब डॉलर की नेट वर्थ का आंकड़ा पार किया, और अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया है. उनकी नेट वर्थ 206.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिससे उन्होंने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे केवल टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं.

हल्दीराम स्नैक्स पर वैश्विक कंपनियों की नजर, टेमासेक होल्डिंग्स ने हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश की
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 10:06 PM

हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड पर हाल के समय में कई वैश्विक कंपनियों की नजर बनी हुई है. टाटा ग्रुप और ब्लैकस्टोन द्वारा हल्दीराम को खरीदने की कोशिशें असफल रही हैं. हल्दीराम ने कम वैल्यूएशन के चलते सभी ऑफर को नकारते हुए अपना ध्यान कारोबार को आगे बढ़ाने पर केंद्रित करने का निर्णय लिया है. अब, टेमासेक होल्डिंग्स, एक सिंगापुर की इनवेस्टमेंट कंपनी, हल्दीराम की 10 से 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है. यदि यह डील सफल होती है, तो हल्दीराम की मार्केट वैल्यू लगभग 11 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी.

इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 10:01 PM

इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम शनिवार को अचानक ठप हो गया, जिससे देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी संख्या फंस गई है. यात्रियों ने डीजीसीए (DGCA) से मदद की गुहार लगाई है. यह समस्या सुबह 12:30 बजे शुरू हुई और इसके चलते न केवल उड़ानें प्रभावित हुईं, बल्कि ग्राउंड सर्विस भी ठप हो गई. इंडिगो ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगी है.

अलीगढ़: प्रेमिका ने रेस्टोरेंट में प्रेमी पर फेंका तेजाब, घटना के बाद युवक गायब
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 9:53 PM

अलीगढ़ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को रेस्टोरेंट में बुलाया, जहां बातचीत के दौरान महिला ने अचानक बैग से तेजाब भरी बोतल निकालकर उस पर फेंक दी. इस घटना में युवक के साथ रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी भी झुलस गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक वहां से गायब हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.