न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिना शादी किए भी आप शादीशुदा जीवन का अनुभव कर सकते है. जी हां आपने सही सुना इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां किराए पर वाइफ मिलती है. ये बात सुनकर आप बहुत हैरान हो गए होंगे. लेकिन यह सच बात है. यह रेंटल वाइफ से काफी प्रचलित है. आइए आपको उस देश के बारे में बताते है जहां रेंटल वाइफ यानी आप किराये पर वाइफ ले सकते है.
कौन सा है वो देश?
आप थाईलैंड में रेंटल वाइफ ले सकते है. यहां किराए की बीवी की प्रथा है. स्थानीय भाषा में इसे लोग 'वाइफ ऑन हायर' कहते है. यह रेंटल वाइफ का प्रचलन थाईलैंड में काफी तेजी से बढ़ रहा है. यह खासतौर पर पटाया जैसे पर्यटन स्थल पर काफी तेजी से बढ़ रहा है. यह एक अस्थायी शादी की व्यवस्था है. यहां की महिलाएं इसे विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनाती है. रेंटल वाइफ की प्रथा में शामिल हुई महिलाओं को ब्लैक पर्ल के नाम से जाना जाता है. यह महिलाएं ज्यादातर गरीब होती है और ग्रामीण क्षेत्रों से आती है. यह महिलाएं अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए इस व्यापार में शामिल होती है.
रेंटल वाइफ बन चुका है बड़ा बिजनेस
थाईलैंड में यह रेंटल वाइफ की प्रथा अब बहुत बड़े बिजनेस के रूप में फैल चुका है. यह उन युवाओं के लिए कमाई का अच्छा रास्ता बन गई है, जो नौकरी करके अच्छी कमाई नहीं कर पा रहे है. इस बिजनेस में महिलाएं विदेशी पर्यटकों के साथ अस्थायी रूप से सम्बन्ध बनती है और ये एक हफ्ते से लेकर कई महीनों तक चलता है. आमतौर पर इस बिजनेस में महिला इसलिए शामिल होती है ताकि वह अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकें.
कहां मिलती है रेंटल वाइफ
रेंटल वाइफ बिजनेस से जुड़ी ज्यादातर महिलाएं नाईट क्लब या बार में काम करती है. इसके साथ वह विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टूर गाइड की भी भूमिका निभाती है.