झारखंडPosted at: अक्तूबर 19, 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन में दरार, एकतरफा फैसले को लेकर RJD नाराज
रांची में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने भरा हुंकार, जेएमएम-कांग्रेस पर जमकर बरसे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे राज्य में गरमा गर्मी साफ देखने को मिल रही है. जहां हर गली चौक-चौराहों में और चाय की टपरी पर लोग इस चुनाव को लेकर बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव नजदीक आने की वजह से सभी पार्टी कार्यालय में भी सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर उलथ–पुथल देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां एनडीए हैरान है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन परेशान है. वहीं इस सब के बीच अब आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के रांची में दिए गए बयान ने रेस पकड़ ली है और मुद्दा को और भी गरम करने के लिए काफी नजर आ रही है. तो चलिए जानते हैं आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने क्या कहा.
सांसद मनोज झा ने ये कहा
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रांची में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पार्टी ने एकतरफा गठबंधन को लेकर फैसला किया है. वह बिल्कुल भी सही नहीं है. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के रांची में मौजूद होने के बावजूद उन्हे गठबंधन को लेकर किए जाने वाले ऐलान की सूचना नहीं दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर 70 सीटों पर गठबंधन का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के तरफ आरजेडी को केवल 5 सीट ही दिए गए हैं. वहीं अगर पिछले बार के चुनाव पर गौर फरमाया जाए तो, 2019 में हुए चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार 5 सीटों पर नंबर दो पर रहे थे. अपनी बातों को आगे रखते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि वह झारखंड में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. हमारे पास सारे विकल्प खुले हुए हैं.
ये भी पढे: दुर्गा पूजा समिति पोकला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन