Friday, Jan 3 2025 | Time 05:50 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया नामांकन,इंदरवा मैदान में जमकर गरजे तेजस्वी !

राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया नामांकन,इंदरवा मैदान में जमकर गरजे तेजस्वी !
न्यूज़11 

कोडरमा/झुमरीतिलैया : 

इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी के तौर पर सुभाष प्रसाद यादव ने 24 अक्टूबर को साढ़े 12 बजे निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष चार सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव,जिलाध्यक्ष रामधन यादव मुख्य रूप से शामिल थे। इसके पूर्व विशुनपुर रोड स्थित आवास से सुभाष प्रसाद यादव का नामाँकन जुलूस पूजा अर्चना के उपरांत निकला। प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस और डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नामांकन स्थल पर राजद कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद अनुमंडल कार्यालय गेट पर समर्थकों की भारी हुजूम ने माला पहनाकर स्वागत किया। 

 

इंदरवा मैदान में राजद का चुनावी,तेजस्वी जमकर गरजे

इंदरवा मैदान में आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने की जबकि संचालन प्रदेश महासचिव डॉ जावेद अख्तर, मनोज रजक, मो मोजहिर ने की। साथ ही कई राजद नेताओ व महागठबंधन के नेताओ ने सभा को संबोधित किया। महागठबंधन के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगीरथ पासवान, जेएमएम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने संबोधित किया। राजद के नामांकन सभा को बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का संदेश लेकर कोडरमा आया हूँ। कोडरमा ने हमेशा से लालू जी का साथ दिया है। लालू जी व्यक्ति नही विचारधारा है और इस विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए कोडरमा में लालटेन का जीतना जरूरी है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 साल का मौका  भाजपा को मिला, लेकिन विकास की रफ्तार सुस्त रही। लेकिन इसबार पूरा भरोशा है कि कोडरमा के जनता मालिक निर्णायक निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि कोडरमा का दलित, पिछड़ा,अल्पसंख्यक, गरीब और मेहनतकश आवाम लालटेन की लौ तेज कर राजद को विजयी बनाने के लिए कमर कस चुके है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में विकट परिस्थितियों में भी राजद ने जनता का साथ कभी नही छोड़ा।कोडरमा राजद का गढ़ है, लालू जी और मेरा खास लगाव है।

 

भाजपा साम्प्रदायिक शक्ति,देश को बांटने का काम कर रही-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की साम्प्रदायिक शक्ति देश को बांटने में जुटी हुई है।भाजपा के लोग दंगा-फसाद कर देश को अशांत करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा की राजद ने पिछडो को 27 प्रतिशत आरक्षण और जाति जनगणना पास कराया, लेकिन भाजपा गठबन्धन वाली सरकार ने उसे खत्म कर दिया।भाजपा के लोग आरक्षण और पिछड़ा विरोधी है। ये लोग भले ही कुछ खास लोगों का भलाई किया है, लेकिन समाज को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डाल के चक्कर मे जड़ को मत उखाड़िये, राजद मजबूत रहेगा,तो दलित पिछड़ा,गरीब अल्पसंख्यक पर कोई उंगली नही उठा पायेगा। उन्होंने कोडरमा के मतदाताओं से अपील किया कि लालू जी का झंडा झुकने  मत दीजियेगा। 13 नवंबर को एक एक गरीब,दलित, पिछड़ा और आवाम के साथ जनता मालिक लालटेन पर बटन दबाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों और भाजपा को राजद हराकर भाईचारा कायम करेगी और तेज रफ्तार से विकास की गति को आयाम देगी।

 

मौके पर राजद महासचिव भोला यादव,राज्यसभा सांसद मनोज झा, राज्य सभा सांसद संजय यादव,मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान, पूर्व विधायक अनवर आलम,युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता अनिता देवी,लोक गायक धर्मेंद्र-जितेंद्र,छोटा लालू, सोशल मीडिया सनसनी सह राजद नेत्री सीमा कुशवाहा, सरफराज नवाज खान,सरफ़ुद्दीन अंसारी, मो मुबारक हुसैन, घनश्याम तुरी, महेंद्र यादव,मंटू यादव, विजय सिंह, संजय दास समेत कई लोग मौजूद थे।
अधिक खबरें
लोन के बोझ से दबे पति ने की पत्नी की हत्या, सड़क दुर्घटना का रूप देने की थी कोशिश
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 7:15 PM

कोडरमा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें एक व्यक्ति ने लोन की किस्त से बचने के लिए अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत किया कंबल वितरण
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 2:56 PM

दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. चंदवारा प्रखंड के आरोगारो राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आरागारो पंचायत के अलावा जौंगी, सरदारोडीह सहित कई पंचायतो के लगभग 400 निर्धन और असहाय लोगो के बीच कंबल बांटे गए.

कृष्ण कावेरी बस के स्टाफ पर टोलकर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 3:25 PM

कोडरमा के चंदवारा थानाक्षेत्र के मदनगुंडी टोल प्लाजा में बगैर टोल दिए कृष्ण कावेरी बस को पार करने को लेकर जमकर मारपीट की गई और टोल में तोड़फोड़ भी की गई. मारपीट और तोड़फोड़ की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

चाराडीह के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का धूमधाम से उत्सव
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 9:08 PM

बीआर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से लेकर केजी-2 के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ क्रिसमस डे मनाया. छोटे बच्चों ने लाल सांता की पोशाक पहनकर न केवल त्योहार का आनंद उठाया, बल्कि ढेर सारी मस्ती भी की. कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं नीतु बर्णवाल, जया लक्ष्मी, संध्या कुमारी, और अनिता कुमारी बच्चों के साथ उपस्थित रहीं. साथ ही, अकादमिक हेड इंचार्ज मुकेश शर्मा और निदेशक ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ खुशियां बांटी.मुकेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला और छोटे बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादायक बातें साझा कीं. वहीं, ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ मिलकर खुशी मनाई और उन्हें प्रोत्साहित किया.

अब तिलैया डैम में लोगों को मिलेगा कश्मीर के डल झील का मजा, क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर मिला शिकारा बोट
दिसम्बर 24, 2024 | 24 Dec 2024 | 8:18 PM

झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया डैम में लोगों को कश्मीर के डल झील का मजा मिलेगा. नए साल के मौके पर जवाहर घाटी क्षेत्र में लोग शिकारा वोट का भी मजा ले सकेंगे. इस चीज़ को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है.