झारखंड » गिरिडीहPosted at: फरवरी 14, 2025 प्रयागराज से स्नान कर हावड़ा जाने के दौरान हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराई, दो लोग हुए घायल
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के एन एच 19 लक्ष्मण मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार आगे चल रही ट्रेलर से जा टकराई. जिसमें कार में सवार दो लोग घायल हो गए. हादसे में ड्राइवर कन्हाई दास को अंदरूनी चोट आई हैं. जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है जबकि एक महिला सोमा साहा को हल्की चोटें आई हैं. वही कार में 5 लोग सवार थे. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की हैं. बताया जाता है कि कार सवार प्रयागराज से स्नान कर हावड़ा अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार WB24K-5269 आगे चल रही ट्रेलर से टकरा गई. जहां हादसा के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा जबकि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. इधर पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आई हैं.