अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: सोनाहातू थाना क्षेत्र के बलुआडीह स्थित सतीया के समीप बीती रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब बंगाल से झारखंड जा रही छह नृत्य कलाकारों से भरी एक 407 वाहन असंतुलित होकर पलट गई.वाहन पलटते ही सभी कलाकार उसमें दब गए. मौके पर स्थानीय लोगों और सोनाहातू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में छह कलाकारों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ. वहां पहले से एक सकरा पुल है, जिस पर एक समय में केवल एक वाहन ही गुजर सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पुल पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि सोनाहातू से जाड़ेया मोड़ तक सड़क का निर्माण तो सुंदर तरीके से कर दिया गया है, लेकिन पुराने पुल का मरम्मत कार्य अब तक नहीं हुआ है, जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त पुल का शीघ्र चौड़ीकरण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.