न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपको भी दशहरा मेला या रावण दहन देखना पसंद है तो यह जानकारी आपके लिए हैं. यदि आप रावण दहन या दशहरा मेले में जाने की योजना बना रहे है, तो नोएडा और दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी पर जरुर नजर डाल लें. यह सलाह उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो किसी अन्य कार्य से बाहर जा रहे है, ताकि वह बंद रास्तों और ट्रैफिक डायवर्जन से बच सकें.
नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी:
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यह बताया है कि 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2 बजे से लेकर 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा कार्यक्रम समाप्त होने तक, नोएडा स्टेडियम (सेक्टर-21A) और रामलीला मैदान (सेक्टर 62) के आस-पास के मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यह बदलाव रावण दहन और मूर्ति विसर्जन के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए किए गए हैं.
बंद किए गए मार्ग:
- सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम की ओर- सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
- सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर- वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक तक- वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.
- मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक तक- मार्ग बंद रहेगा.
- सेक्टर 31/25 चौक से मोदी मॉल चौक तक- रास्ता बंद रहेगा.
डायवर्ट किए गए मार्ग:
- रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12/22 की ओर जाने वाला मार्ग जलवायु विहार चौक, निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
- सेक्टर 12/22/58 तिराहा से स्टेडियम की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा से गिझौड़ चौक होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
- डीएम चौक से मोदी मॉल चौक की ओर जाने वाला मार्ग जलवायु विहार चौक से निठारी, एनटीपीसी होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी:
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन- चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. डीएनडी और चिल्ला रूट का उपयोग करके दिल्ली पहुंचा जा सकेगा.
- सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन- महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट होंगे.
पार्किंग व्यवस्था:
नोएडा स्टेडियम के आसपास दशहरा के दौरान आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल और एडोब/रिलायंस के बीच खाली स्थान पर की जाएगी.
हेल्पलाइन:
यदि यातायात संबंधी कोई समस्या आती है, तो यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.