झारखंडPosted at: अक्तूबर 15, 2024 चंदवा से दिल्ली के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, रविराज ने फीता कटाकर किया उदघाटन
कहा- दिल्ली जाने में मिलेगी सहूलियत
राहुल/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: चंदवा जैसे छोटे शहर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक जाने के लिए बस सेवा शुरू हो गई हैं. चंदवा के आदर्श रविराज ने फीता काटकर सिमरन शाह बस का उदघाटन किया. मौके पर रविराज ने कहा है कि यह पहली बार है कि चंदवा जैसे जगह से मेट्रो सिटी के लिए बस सेवाएं शुरू हो रही हैं. गरीब लोगों के लिए अब तक दिल्ली जाने का एकमात्र साधन ट्रेन ही था. बस सेवा शुरू होने से आम लोगों को लाभ मिलेगा. श्री राज ने बस संचालक समेत सभी स्टाफ को इस बस सेवा के लिए शुभकामनाएं भी दी. मौके पर जुलफान खान, बबलू खान, मो. आरिफ, बाबू खान, रवि रजक समेत कई शामिल थे.