न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-हत्याकांड को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा हैं. इसी बीच हरियाणा के रोहतक में एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ हैं.
क्या है मामला?
बताया जाता है कि रोहतक के एक मेडिकल छात्रा के मारपीट का मामला सामने आया है. रोहतक में स्थित Post Graduate Institute of Medical Sciences (PGIMS) के Anatomy में MD कर रहे डॉक्टर ने छात्रा को किडनैप कर उसके साथ मारपीट की है जिसके कारण आरोपी को निष्कासित कर दिया गया हैं.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है. रोहतक के उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया है कि PGIMS में BDS की छात्रा ने कल रात उसके साथ हुए मारपीट की शिकायत दर्ज की हैं. मामले को देखते हुए आरोपी के ख़िलाफ़ थाना में FIR दर्ज कर दी गई हैं. सामने छात्रा की काउंसलिंग के साथ-साथ मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया.