झारखंडPosted at: जनवरी 22, 2025 हटिया तथा लोहरदगा से रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों को RPF ने फर्जी टिकट के साथ किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची मंडल के RPF ने हटिया तथा लोहरदगा से टिकट की कालाबाजारी करने वालों को पकड़ा है. रेल टिकट कालाबाजारी के खिलाफ अभियान में आठ रेल टिकट जब्त किया है. इनका मूल्य करीब 24,300 रुपये है. RPF ने इस अभियान के तहत कृष्ण मुरारी धर नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. उसकी उम्र 37 वर्ष है. उसे सत्यारी टोली, सोलंकी चौक, हटिया से पकड़ा गया है. वहीं RPF ने लोहरदगा से रांची के क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर 07 रेल टिकट जब्त किये है. इनका मूल्य करीब 17,100 रुपये है. यहां से गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अब्दुल रसीद आदिल है. उसकी उम्र 47 वर्ष है. पांडरी, चान्हो रांची जिले का रहने वाला है. इन दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत केस दर्ज किया गया है.