न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नवंबर खत्म होते ही दिसंबर का आगाज़ कई बड़े बदलावों के साथ होगा. 1 दिसंबर 2024 से देशभर में लागू हो सकते हैं. यह नए नियम सीधे आपके घर और जेब पर असर डालेंगे. एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव से लेकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ओटीपी सिस्टम में नए नियम लागू किए जाएंगे. आइए जानते है, कौन-कौन से है ये बड़े बदलाव, जिनके लिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस वितरण कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन करती हैं. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नवंबर में बढ़ोतरी हुई थी और अब संभावना है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव होगा. इस बदलाव का सीधा असर हर घर की रसोई पर पड़ेगा.
हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बदलाव
1 दिसंबर से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई जहाजों के ईंधन की कीमतों में बदलाव हो सकता हैं. इससे हवाई यात्राओं के किराए में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. अगर आप दिसंबर में यात्रा की योजना बना रहे है तो ये बदलाव आपके बजट को प्रभावित कर सकता हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर असर
SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर हैं. 1 दिसंबर से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. अगर आप ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन है, तो यह बदलाव आपकी रिवॉर्ड पॉइंट्स स्ट्रैटजी पर असर डाल सकता हैं.
OTP सिस्टम में देरी का सामना कर सकते है
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) 1 दिसंबर से कमर्शियल मैसेज और OTP सिस्टम में नए ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करेगा. इसका उद्देश्य फिशिंग और स्पैम मैसेज को रोकना हैं. हालांकि इसके चलते ग्राहकों को OTP डिलीवरी में थोड़ी देरी हो सकती हैं.
दिसंबर में बैंक हॉलिडे की बाढ़
अगर आपके बैंक से जुड़े काम लंबित है तो इसे तुरंत निपटा लें. दिसंबर में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में त्योहार और आयोजनों के आधार पर छुट्टियों की संख्या अधिक हैं. RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करना न भूलें.
ये पांच बड़े बदलाव आम आदमी की जेब और जीवनशैली पर गहरा असर डाल सकते हैं. इसलिए समय रहते इनसे जुड़ी जरूरी तैयारियां कर लें.