झारखंड » कोडरमाPosted at: सितम्बर 04, 2024 भगाई गई नाबालिग बरामद,2 आरोपी को जेल
विकाश पांडेय / न्यूज 11 भारत
सतगावां / डेस्क : सतगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोडीह से बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिग को बरामद करते हुए पुलिस ने 2 आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद फैजान अली उर्फ़ राजा उम्र 22 वर्ष व इबरान आलम उम्र 24 वर्ष दोनों मोदीडीह को गिरफ्तार कर बुधवार को सकुशल बरामद नाबालिग को बयान दर्ज कराते हुए विधि ससम्मत कार्रवाई की जा रही है उक्त जानकारी थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने दिया इस संबंध में सतगावां थाना कांड संख्या 68/24 धारा 96 बीएनएस दर्ज किया गया है।