न्यूज11 भारत
रांचीः सच्चा सौदा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह जेल से बाहर निकल गया है. शनिवार यानी आज सुबह करीब 6:55 पर कड़ी सुरक्षा के साथ उसे उत्तर प्रदेश के बागपत ले जाया गया. खबर है कि जेल से उसे लेने के लिए हनीप्रीत समेत कई लोग पहुंचे थे. राम रहीम को डीएसपी यशपाल खटाना के नेतृत्व में रोहतक पुलिस यूपी के बागपत छोड़ने गई.
बता दें, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह हरियाणा के सुनारिया जेल में सजा काट रहे है. और अभी वे 40 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले है. डेरा प्रमुख राम रहीम को इससे पहले जून में भी एक महीने के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था. आपको बता दें, राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों से दुष्कर्म के दोष में 20 साल कारावास की सजा काट रहे है. उन्हें 2017 (अगस्त) में पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था. गुरमीत राम रहीम को 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था.