न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: झारखंड मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जामताड़ा के सगीर खान को मनोनीत किया गया है. इस संदर्भ में सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज ने रविवार को दुमका रोड स्थित एक निजी होटल में प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र सौंपा. मौके पर अटल बिहारी बजाज ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी के निधन के बाद पद खाली हो गया था. ऐसी स्थिति में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल रहे सगीर खान को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिवस सौंप दिया गया है. पूरे प्रदेश की जिम्मेवारी यह संभालेंगे. साथ हीं उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संवेदना प्रकट की.
वही प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद सगीर खान ने कहा कि मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका वह शत प्रतिशत निर्वहन करने का प्रयास करेंगे. साथ ही गरीब और मजलूमों की आवाज को दबने नहीं देंगे और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मौके पर किशोर रवानी, विजय राउत, पंचू दास, संतन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.