धर्मेंद्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत फुलिया में अम्बेडकर युवा क्लब द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कलाकार ललन भारती व आलोक निराला ने अपने म्यूजिशियन टीम के साथ गीत-संगीत से शमा बांधा गया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सुधीर कुमार चंद्रवंशी एवं अन्य कई सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं अपने संबोधन में चंद्रवंशी ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने कहा कि अम्बेडकर युवा क्लब जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों को इस आयोजन के लिए सराहना किया. मौके पर अम्बेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष कुणाल कुमार रवि, विवेक कुमार शुक्ला, रामप्रवेश सिंह, बबन बैठा, मनोज कुमार, सुरेन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.