न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के समय में एक अच्छी नौकरी मिलना किसी सपने से कम नहीं लेकिन सोचिए अगर आपको करोड़ों की सैलरी मिले, रहने के लिए आलीशान बंगला और लग्जरी कार भी फ्री में मिले तो क्या आप इस जॉब को लेने से मना करेंगे? हैरान कर देने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस तगड़े जॉब ऑफर को कोई भी एक्सेप्ट नहीं कर रहा. आइए जानते है क्यों. यह सुनहरा अवसर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित जूलिया क्रीक नामक छोटे से कस्बे में डॉक्टरों के लिए निकला हैं. इस कस्बे की आबादी महज 500 लोगों की है और यहां एकमात्र डॉक्टर की जगह लेने के लिए यह ऑफर दिया गया हैं.
क्यों नहीं कर रहा कोई अप्लाई
सैलरी, सुविधाओं और लाइफस्टाइल को देखते हुए यह नौकरी किसी लॉटरी से कम नहीं लगती लेकिन इसमें एक ट्विस्ट हैं. इस जॉब के लिए डॉक्टर को शहर से दूर एक ग्रामीण इलाके में रहना होगा, जहां नजदीकी बड़ा शहर 7 घंटे की दूरी पर है और क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिसबेन से 17 घंटे का सफर करना पड़ता हैं.
इस कस्बे में पहले काम कर चुके डॉ. एडम लूव्स ने इस जॉब की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो शांत जीवन और मेडिकल स्किल्स को बेहतर बनाना चाहते हैं. डॉ. लूव्स भी तीन साल पहले इसी तरह के विज्ञापन के जरिए आए थे और अब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला हैं. उन्होंने इस नौकरी के अनुभव को अद्भुत बताया, लेकिन अब वह अपने परिवार के पास लौटना चाहते हैं.
जूलिया क्रीक के मेयर का कहना है कि यह जगह नेचर से भरपूर है और यहां की लाइफस्टाइल बेहद शानदार हैं. हालांकि कभी-कभी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है लेकिन बहुत से लोगों को ऑफ-ग्रिड रहने और प्राकृतिक माहौल में जीने का सुख पसंद आता हैं. स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही इस नौकरी के लिए एक काबिल उम्मीदवार मिल जाएगा.