बिहारPosted at: अप्रैल 24, 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 26 साल पुराना सपना हुआ साकार, खगड़िया-अलौली रेलखंड का PM नरेन्द्र मोदी ने किया लोकार्पण
अनिश कुमार/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का 26 साल पुराना सपना आज साकार हो गया.रामविलास पासवान के गृह प्रखंड खगड़िया के अलौली से आज ट्रेन परिचालन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मधुबनी से खगड़िया -अलौली रेलखंड का लोकार्पण किया.जिसके बाद अलौली स्टेशन से स्पेशल मेमू ट्रेन को खगड़िया के लिए रवाना किया गया. जाहिर है कि तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान ने 1998 में खगड़िया -कुशेश्वर रेलखंड की परियोजना की मंजूरी दी थी. इसी परियोजना के तहत खगड़िया - अलौली रेलखंड के बीच आज ट्रेन का परिचालन हुई.हालांकि खगड़िया -कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर लंबा रेलखंड बनना है.लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक ही काम पूरा हुआ है.शेष पर कार्य होना बाकी है.इधर ट्रेन का परिचालन शुरू होने स्थानीय लोगों में उत्साह है.