झारखंड » सरायकेलाPosted at: दिसम्बर 29, 2024 बालू लोड हाईवा ट्रक तेज गति से आकर ट्रक से टकराया, सह चालक हुआ घायल
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: NH 33 चौका थाना के सामने समाचार कुटीर के पास बालू लोड हाईवा ट्रक संख्या JH 05BJ 7063 के चालक तेज गति से चलाने के कारण एक ट्रक के पीछे जोरदार धक्का मार दिया. जिसमें हाईवा ट्रक का आगे इंजन साइड चीपक गया और सह चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. सह चालक को चौका पुलिस ने काफी मकसद के बाद सहचालक को बाहर निकाल कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया. बालू लौड हाईवा ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया. बालू लोड हाईवा ट्रक हमेशा तेज गति से सड़क पर चलती है तथा अभरलोड में चलती है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होती हैं.