न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में 14 दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि 7 मई को ईडी ने दोनों को गिरफ्तार किया था और 8 मई से रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही थी.
मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम की गिरफ्तारी से पहले 6 मई को ईडी ने कई इंजीनियर, ठेकेदार, कॉन्ट्रेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ से ज्यादा, ठेकेदार मुन्ना सिंह के ठिकाने से 2.93 करोड़ और कॉन्ट्रेक्टर राजीव सिंह के ठिकाने से 2.14 करोड़ ईडी ने बरामद किया था. इस मामले में दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था. आलमगीर आलम बुधवार तक ईडी के रिमांड पर है.