झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 धरना पर बैठे सरयू राय, पूर्वी जमशेदपुर में लंबीत योजनाओं को लागू करने की मांग
धरना पर बैठे सरयू राय
मनोज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पूर्वी जमशेदपुर में लंबीत योजनाओं को लागू करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समझ धरना पर बैठे सरयू राय ने कहा है कि उनका प्राथमिकता है कि पूर्वी जमशेदपुर से चुनाव लड़े लेकिन अब एनडीए फैसला लेगी उसी मुताबित वे चलेंगे. फिलहाल दिल्ली में क्या कुछ बात चित हुआ वों सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं. पर एनडीए के फैसले का इंतजार वों कर रहें हैं वही सरयू राय अपने क्षेत्र में जेएनएसी और टाटा स्टील द्वारा विकास की काम नहीं करने से नाराज हैं जिसको लेकर अपने समर्थको के साथ उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया है और कहा है कि जेएनएसी और टाटा स्टील सभी विकास के काम लागू करें अन्यथा जोरदार आंदोलन करेंगे.जबकि वही सांसद ढुल्लु महतो और डॉ अजय द्वारा दिये गये ब्यानों पर कहाँ हैँ क़ी उनका सवाल के जबाब देंगे के लिये उनका कार्यकर्त्ता ही काफी हैं.