न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 28 दिसंबर को लाह कोठी के अमरूद बागान मैदान से लालू यादव और विक्की यादव को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर, देसी पिस्तौल, स्मार्टफोन और 1300 रुपए नकद बरामद हुए हैं. रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि बिहार के सासाराम से लालू यादव उर्फ़ उर्फ हिमांशु यादव और विक्की यादव उर्फ सुशांत यादव भाभीजी से ब्राउन सुगर खरीदते थे. इसके बाद वह दोनों इसे झारखंड लाकर बेच दिया करते थे.
एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ सुखदेवनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर खरीदते थे, जहां से इसे रांची लाकर बेचते थे.
अपराधियों ने अपनी करतूत में एक और नाम का खुलासा किया है. तीसरे आरोपी अंबर कुमार का नाम सामने आया है, जो रांची के कोकर बाजारटांड़ का निवासी है. पुलिस अंबर कुमार की तलाश कर रही है. उनके परिवार का भी इस व्यापार में हाथ होने की जानकारी मिली है, क्योंकि अंबर के माता-पिता पहले भी जेल जा चुके हैं. सिटी एसपी ने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की नजर में हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.