आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
सतगावां /डेस्क: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब महुआ शराब के खिलाफ सतगावां पुलिस व उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जंगलों में छापामारी अभियान चलाया है उत्पाद विभाग सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया के पचवैहनी जंगल व ढाब गाँव में बुधवार की सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाया है. वहीं सतगावां पुलिस ने कोठियार पंचायत के कानीकेंद जंगल में छापामारी अभियान चलाया यह छापमारी अभियान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कानीकेंद जंगल में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे 3 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया.
मौके पर वहां आसपास रखे करीब 615 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने जप्त कर थाने ले आयी वहीं मौके पर से 30 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए उपकरण को क्षतिग्रस्त किया. वहीं कटैया जंगल व ढाब गाँव में उत्पाद विभाग ने छापामारी अभियान चलाया जहाँ करीब 5 शराबभट्टी को ध्वस्त कर करीब 20 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए उपकरण को क्षतिग्रस्त किया गया. कार्रवाई से पूर्व छापेमारी दल को देखते हुए धंधेबाज फरार हो गए. थाना प्रभारी विजय गुप्ता व उत्पाद विभाग के एसआई निखिलचंद्र ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी विजय गुप्ता, उत्पाद विभाग से एसआई निखिल चंद्र के अलावे सशस्त्र बल सहित अन्य लोग शामिल थे.