क्राइमPosted at: मार्च 22, 2025 सौरभ शुक्ला मर्डर केसः जेल में ऐसे कट रही है आरोपी साहिल और उसके प्रेमी के दिन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेरठ से सौरभ राजपुत मर्डर केस पुरे देश में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. शव को टुकड़ों में बांटने की खबर ने लोगों को झकझोरकर रख दिया है. फिलहाल दोनों प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल के अलग अलग बैरकों में रखा है. पहला दिन दोनों ने खाना खाने से इनकार कर दिया, दोनों की मनोदशा को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. दोनों ही नशा करने के काफी आदी हैं. मुस्कान दूसरे दिन भी जेल में गूमशुम बनी रही. वहीं साहिल का व्यवहार नॉर्मल दिख रहा है. पुलिस दोनों को जल्द ही रिमांड पर लेने वाली है. फिलहाल दोनों से मिलन के लिए कोई भी अभी तक जेल नहीं पहुंचा है. बता दें कि कोर्ट परिसर मे वकीलों ने मुस्कान और साहिल शुक्ला पर हमला कर उनके साथ मारपीट भी की गई थी. पुलिस ने किसी तरह से दोनों को बचा कर कोर्ट से बाहर निकाला. बाद में जेल भेज दिया गया जेल में दोनों के उपर खास निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह की परेशानी आने पर दोनों को लिए मेडिकल की व्यवस्था की जाती है.