झारखंड » सरायकेलाPosted at: जनवरी 23, 2025 ईचागढ़ के डूम टांड में लगभग 43 करोड़ के लागत से बन रहे कैनाल का विधायक सविता महतो ने किया शिलान्यास
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के डूम टांड में आज लगभग 28 किमी के केनाल का शिलान्यास ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने किया. विधायक सविता महतो ने जानकारी देते हुए बताया की यह परियोजना लगभग 2 साल में बनकर तैयार होगी जिसमें क्षेत्र के किसानों को खेती करने में सहूलियत होगी.